सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. रोटोमैक ने 3700 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. कोठारी ने देश के सात बैंकों को चूना लगाया है. बुधवार को सीबीआई ने कोठारी और उनके बेटे से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इससे पहले कानपुर में सीबीआई ने कोठारी से पूछताछ की थी. सीबीआई ने कानपुर में कई जगहों पर कोठारी के घर और दफ्तर पर छापा मारा था.
सीबीआई का आरोप है कि कोठारी, उनकी पत्नी साधना और बेटे राहुल कोठारी पर लोन की रकम डायवर्ट करने का आरोप लगाया है. ये सभी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स हैं.
एजेंसी ने 18 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर केस रजिस्टर किया था. बैंक ऑफ बड़ौदा उस कंसोर्शियम का हिस्सा है, जिसने कोठारी को लोन दिया है. बैंक ने सीबीआई ने निवेदन किया था कि कोठारी परिवार के पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए ताकि वे भाग ना सकें. विक्रम कोठारी पर यह आरोप है कि वह पिछले कई साल से डिफॉल्ट कर रहे हैं.
घायल युवक की पहचान अजीत पिता शिवशंकर 20 साल के रूप में हुई है. उसे गंभीर हालत में सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तीसरे गठबंधन का भी एक ही नारा है 'मोदी हटाओ' यानी मुद्दा वही जो यूपीए का है
चिदंबरम ने कहा, जेटली जी ने लेफ्टिनेंट जनरल हुड्डा से राष्ट्रीय सुरक्षा पर सलाह देने के आग्रह को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. पर उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि बीजेपी को किसी सलाह की जरूरत नहीं है क्योंकि उसके पास मोदी जी हैं
जहरीली शराब पीने से असम के चाय बागानों में काम करने वाले कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई है. अकेले गोलाघाट जिले में 39 लोगों की मौत हुई है
आलिया भट्ट की नकल करते रणबीर कपूर लगते हैं बेहद क्यूट