सीबीआई ने रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. रोटोमैक ने 3700 करोड़ रुपए का घोटाला किया है. कोठारी ने देश के सात बैंकों को चूना लगाया है. बुधवार को सीबीआई ने कोठारी और उनके बेटे से लगातार तीसरे दिन पूछताछ की. इससे पहले कानपुर में सीबीआई ने कोठारी से पूछताछ की थी. सीबीआई ने कानपुर में कई जगहों पर कोठारी के घर और दफ्तर पर छापा मारा था.
सीबीआई का आरोप है कि कोठारी, उनकी पत्नी साधना और बेटे राहुल कोठारी पर लोन की रकम डायवर्ट करने का आरोप लगाया है. ये सभी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स हैं.
एजेंसी ने 18 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर केस रजिस्टर किया था. बैंक ऑफ बड़ौदा उस कंसोर्शियम का हिस्सा है, जिसने कोठारी को लोन दिया है. बैंक ने सीबीआई ने निवेदन किया था कि कोठारी परिवार के पासपोर्ट जब्त कर लिया जाए ताकि वे भाग ना सकें. विक्रम कोठारी पर यह आरोप है कि वह पिछले कई साल से डिफॉल्ट कर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.