live
S M L

अदालत में ED ने कहा, 'जहां भी जाते हैं, बारात लेकर जाते हैं रॉबर्ट वाड्रा'

शनिवार को ही वाड्रा की अंतरिम जमानत खत्म हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 2 मार्च तक बढ़ा दी है

Updated On: Feb 16, 2019 03:37 PM IST

FP Staff

0
अदालत में ED ने कहा, 'जहां भी जाते हैं, बारात लेकर जाते हैं रॉबर्ट वाड्रा'

शनिवार को कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. शनिवार को ही वाड्रा की अंतरिम जमानत खत्म हुई थी. जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 2 मार्च तक बढ़ा दी है.

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने वाड्रा से पूछताछ के दौरान आ रही परेशानियों का भी जिक्र किया. ईडी के सलाहकार ने कोर्ट को बताया कि वाड्रा जहां भी जाते हैं उनके साथ पूरी 'बारात' जाती है. उन्होंने कहा, 'वह (रॉबर्ट वाड्रा) जहां भी जाते हैं चाहे वह ईडी हो या कोर्ट, उनके साथ पूरी बारात चलती है.'

गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले एक सप्ताह में ईडी उनसे (रॉबर्ट वाड्रा से) कई बार पूछताछ कर चुकी है. इस दौरान वाड्रा कई बार ईडी के दफ्तर पहुंचे. वाड्रा जब पहली बार ईडी के दफ्तर पहुंचे तब उनके साथ वकीलों की पूरी टीम और उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी पहुंची थीं. प्रियंका उन्हें ईडी के ऑफिस छोड़ने के बाद वहां से चली गई थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi