live
S M L

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस मामले में शनिवार को कोर्ट में सुनवाई होगी

Updated On: Feb 01, 2019 09:29 PM IST

FP Staff

0
मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका

मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इस मामले में शनिवार को कोर्ट में सुनवाई होगी.

दिल्ली की एक अदालत ने धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी मनोज अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक की अवधि शनिवार को छह फरवरी तक बढ़ा दी है.

पिछली सुनवाई के दौरान अरोड़ा ने अदालत के समक्ष आरोप लगाया था कि एनडीए सरकार ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ की वजह से उनपर यह मामला लगाया है. हालांकि, ईडी ने आरोपों का खंडन किया था. एजेंसी ने कहा था, ‘क्या किसी भी प्राधिकार को किसी बड़ी राजनीतिक हस्ती की जांच महज इसलिए नहीं करनी चाहिए कि इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा जाएगा.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi