दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा की अंतरिम सुरक्षा बढ़ा दी है. मनोज अरोड़ा की अंतरिम सुरक्षा 16 फरवरी तक बढ़ाई गई है. इसका मतलब मनोज अरोड़ा को 16 फरवरी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा.
Delhi: Court extended the interim protection of Manoj Arora, a close aide of Robert Vadra till16 February in money laundering case against him. https://t.co/YrAeHHN7P7
— ANI (@ANI) February 6, 2019
दरअसल मनोज अरोड़ा आज यानी बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए थे, जिसके बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा को भी 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत मिली हुई है.
Manoj Arora, a close aide of Robert Vadra (in the extreme left in picture) arrives at Delhi's Patiala House Court in connection with a money laundering case. His interim protection ends today. pic.twitter.com/jqnBYetf0M
— ANI (@ANI) February 6, 2019
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली बार पूछताछ कर सकती है. इसके लिए रॉबर्ट वाड्रा बुधवार शाम 4 बजे ईडी के दफ्तर में पेश हो सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक यह मामला कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से विदेशों में संपत्तियां रखने से संबंधित है.
वाड्रा ने इस मामले में अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की अदालत की दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने उन्हें निर्देश दिया था कि वो केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच में सहयोग करें. साथ ही अदालन ने उन्हें निर्देश दिया था कि वो छह फरवरी को खुद उपस्थित होकर जांच में शामिल हों.
यह मामला लंदन में 12 ब्रायनस्टन स्कावयर पर 19 लाख पाउंड की संपत्ति की खरीद में कथित रूप से मनी लांड्रिंग जांच से संबंधित है. सूत्रों ने कहा कि जब वाड्रा एजेंसी के सामने पेश होंगे तो उनसे लंदन में कुछ अचल संपत्तियों की खरीद और स्वामित्व (मालिकाना हक) से संबंधित सौदों के बारे में पूछा जाएगा. उनका बयान मनी लांड्रिंग रोधक कानून के तहत दर्ज किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.