live
S M L

लालू को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के पैतृक घर में चोरी

शिवपाल सिंह जज थे, जिन्होंने चारा घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था

Updated On: Jun 21, 2018 05:34 PM IST

FP Staff

0
लालू को सजा सुनाने वाले जज शिवपाल सिंह के पैतृक घर में चोरी

यूपी के जालौन में एक जज के घर चोरी होने का मामला सामने आया है. यह जज का पैतृक घर है. जज शिवपाल सिंह के भाई सुरेंद्र को घर में चोरी होने के बारे में पता चला. चोरी के बारे में बताते हुए सुरेंद्र ने कहा '60,000 रुपए नकद और 1.5 से 2 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी हो गई है.' पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

शिवपाल सिंह जज थे, जिन्होंने चारा घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को दोषी करार दिया था.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी. जज के घर हुई चोरी की खबर पाकर सीओ, एसडीएम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi