live
S M L

15 बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव अब एक और बीमारी के शिकार!

रिम्स में भर्ती लालू यादव को चार बार चक्कर आ चुके है. डॉक्टरों के मुताबिक, 15 तरह की अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लालू का नर्वस सिस्टम गड़बड़ हो गया है. जिसके चलते उन्हें एक के बाद एक कई बार चक्कर आ जाते हैं

Updated On: Oct 06, 2018 09:10 PM IST

FP Staff

0
15 बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव अब एक और बीमारी के शिकार!

किडनी फेल्योर, डायबिटीज, दिल की बीमारी, प्रोस्टेट सहित दर्जन भर से अधिक बीमारियों से जूझ रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अब एक नई बीमारी की गिरफ्त में आ गए हैं. इस नई बीमारी की वजह से रांची के रिम्स में भर्ती लालू यादव को बार-बार चक्कर आ रहे हैं.

शुक्रवार से शनिवार तक आरजेडी सुप्रीमो को दो-दो बार चक्कर आ चुके हैं. इतना ही नहीं लालू यादव एक बार बाथरूम में गिरते-गिरते बचे हैं. शनिवार को लालू की बेटी और दामाद ने रिम्स जाकर उनसे मुलाकात की. इसके अलावा  बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम भी उनसे यहां आकर मिले हैं.

रिम्स में इलाजरत लालू यादव को चार बार चक्कर आ चुके है. डॉक्टरों के मुताबिक, आरजेडी अध्यक्ष  की सेहत ठीक नहीं है. 15 तरह की अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे लालू यादव का नर्वस सिस्टम गड़बड़ हो गया है. जिसके चलते उन्हें एक के बाद एक कई बार चक्कर आ जाते हैं.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, एक बार तो वो बाथरूम में गिरते-गिरते बचे हैं. लगातार अनियंत्रित ब्लड शुगर ने लालू यादव के नर्वस सिस्टम पर प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. जिसका नतीजा यह हुआ कि जब भी वो बिस्तर से उठने की कोशिश करते हैं, उन्हें चक्कर आना शुरू हो जाता है. डॉक्टर इसे साइंस की भाषा में ऑटोनोमिक न्यूरोपैथी नाम की बीमारी बताते हैं. जिसमें ब्रेन को ब्लड कम सप्लाई होता है, और मरीज को चक्कर आने लगते हैं.

(न्यूज़18 के लिए उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi