live
S M L

गंगा नदी 2020 तक हो जाएगी पूरी तरह स्वच्छ: नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अच्छी तरह से प्रगति कर रही है और लगभग 70-80 प्रतिशत काम मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा

Updated On: Aug 30, 2018 07:32 PM IST

Bhasha

0
गंगा नदी 2020 तक हो जाएगी पूरी तरह स्वच्छ: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मुंबई में कहा कि गंगा के पुनरुद्धार कार्यक्रम की प्रगति की रफ्तार देख ऐसा लगता है कि नदी 2020 तक पूरी तरह स्वच्छ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे मिशन के तहत 22,238 करोड़ रुपए की लागत वाली 221 परियोजनाओं में से अधिकतर पूरी होने के अग्रिम चरण में हैं.

जल संसाधन एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्री ने कहा, ‘जिस गति से काम दिया जा रहा है और पूरा किया जा रहा है, उसे देखकर हमें उम्मीद है कि मार्च 2020 तक गंगा नदी पूरी तरह स्वच्छ हो जाएगी. यह एक कठिन कार्य है, लेकिन पूरा हो जाएगा.’

उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अच्छी तरह से प्रगति कर रही है और लगभग 70-80 प्रतिशत काम मार्च 2019 तक पूरा हो जाएगा. गडकरी ने कहा कि गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के अलावा इसकी सहायक नदियों तथा मुख्य नदी में मिलने वाले नालों को भी साफ करने के लिए काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा, ‘ये सभी कार्य निजी कंपनियों द्वारा किए जा रहे हैं और मैंने कोई भी जिम्मेदारी किसी निगम को नहीं दी है. इन परियोजनाओं को आगे ले जाने के लिए मैं सरकार पर निर्भर नहीं रह सकता और इसलिए हमने सर्वश्रेष्ठ आईटी विधियों के जरिए इनकी निगरानी का जिम्मा निजी क्षेत्र को सौंपा है.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi