live
S M L

गाजियाबाद: प्रदूषण घटे, इसके लिए 65 कंपनियों में काम बंद

प्रशासन ने बढ़ते प्रदूषण और स्मॉग को देखते हुए डाबर और भूषण स्टील समेत 65 कारखानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया है

Updated On: Nov 12, 2017 03:58 PM IST

Bhasha

0
गाजियाबाद: प्रदूषण घटे, इसके लिए 65 कंपनियों में काम बंद

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के ‘गंभीर स्तर’ तक पहुंच जाने के कारण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने डाबर और भूषण स्टील समेत 65 कारखानों को अगले आदेश तक के लिए बंद करा दिया है.

गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने कहा कि प्रदूषण और स्मॉग से निपटने के तहत जिले की सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि स्मॉग को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सचेत है और लोगों के बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

जिला प्रशासन ने 18 बिल्डरों पर कार्रवाई करते हुए उनपर पौने पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों के मुताबिक निर्माण स्थल पर पानी के छिड़काव की व्यवस्था नहीं करने, निर्माण सामग्री को ढंककर नहीं रखने और निर्माण स्थल पर सुरक्षा जाली जैसे मानकों का पालन नहीं करने पर इन बिल्डरों पर जुर्माना लगाया गया है.

दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते एक हफ्ते से स्मॉग के कारण धुंध फैली हुई है. इसकी वजह से पर्यावरण में पार्टिकुलेट मैटर 10 और 2.5 बहुत खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi