जम्मू-कश्मीर के अंग्रेजी अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार को हत्या कर दी गई. हत्या के बाद सबकी निगाहें इस पर लगी रहीं कि क्या अखबार का शुक्रवार का संस्करण छपेगा. लोगों को इसका जवाब हां में मिला जब शुक्रवार का संस्करण छपाई के बाद लोगों के सामने आया.
Hundreds of people from all walks of life bid tearful farewell to Rising Kashmir editor Shujaat Bukhari, a day after he was shot dead by terrorists outside his Srinagar residence
Read @ANI Story | https://t.co/JQ10j9XN4f pic.twitter.com/O0bBqq4kNC— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2018
इस घटना में बुखारी के साथ उनके दो गार्डों की भी हत्या कर दी गई. बुखारी और उनके गार्डों को उनके ऑफिस के बाहर इफ्तार से पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई. राइजिंग कश्मीर का ऑफिस श्रीनगर में सिटी सेंटर लाल चौक के पास स्थित है.
Jammu: Press Club members pay homage to Rising Kashmir editor #ShujaatBukhari, who was shot dead by terrorists in Srinagar yesterday. pic.twitter.com/vxK7StqcdP
— ANI (@ANI) June 15, 2018
बुखारी की हत्या पर राइजिंग कश्मीर ने अपना विरोध जताते हुए शुक्रवार संस्करण के पहले पन्ने पर उनकी तस्वीर को ब्लैक बैकग्राउंड में प्रकाशित किया है. तस्वीर के साथ एक संदेश भी दिया गया है कि अखबार ऐसी घटनाओं से डरने वाला नहीं है. राइजिंग कश्मीर किसी भी हालत में हमेशा अपने उसूलों पर चलते हुए सच को सामने लाता रहेगा.
शुक्रवार को शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में सुपुर्दे खाक किया गया. उनके जनाजे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. जिस समय पत्रकार को सुपुर्दे खाक करने की तैयारी चल रही थी उसी समय ‘राइजिंग कश्मीर’ के पाठक काले रंग के बैकग्राउंड में शुजात की तस्वीर के साथ ‘राइजिंग कश्मीर’ का अंक पढ़ रहे थे.
राइजिंग कश्मीर का दैनिक संस्करण शुक्रवार को बाजार में आया. इस पन्ने पर एक संदेश लिखा है: अखबार की आवाज दबाई नहीं जा सकती.
इसमें लिखा है, ‘आप अचानक चले गए लेकिन अपने पेशेवर दृढ़ निश्चय और अनुकरणीय साहस के साथ आप हमारे लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे. आपको हमसे छीनने वाले कायर हमारी आवाज दबा नहीं सकते. सच चाहे कितना भी कड़वा क्यों न हो लेकिन सच को बयां करने के आपके सिद्धांत का हम पालन करते रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.’
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.