हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अगवा कर 19 साल की टॉपर छात्रा के साथ गैंगरेप के 3 आरोपियों की बारीकी से तलाश जारी है. फिलहाल हरियाणा पुलिस ने तीनों आरोपियों की तस्एवीर जारी कर दी है. इनके नाम मनीष, नीशू और पंकज है. बता दें कि पंकज आर्मी में काम करता है.
#Rewari gang-rape case: Rewari police has released photos of the three accused, Manish (pic 1), Nishu (pic 2) and Pankaj - an Army personnel (pic 3). #Haryana pic.twitter.com/RLbEatFGU5
— ANI (@ANI) September 15, 2018
हरियाणा पुलिस ने एसआईटी यानी विशेष जांच दल का गठन कर दिया है. इसका नेतृत्व नूह की पुलिस अधीक्षक (एसपी) नाजनीन बसीन कर रही हैं. इसी बीच इस मामले को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा के डीजीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों में से एक आर्मी में काम करता है. डीजीपी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. तीनों आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उनमें से एक आर्मी में काम करता है. हम उसके खिलाफ वॉरेंट जारी कर चुके हैं. उम्मीद है कि आज शाम तक उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी.
Case registered. The 3 culprits have been identified,one of whom is an Army personnel. We're issuing warrant against him.Hope arrests will be made by this evening.ADG Rewari will conduct enquiry to see if there was a negligence by police dept: Haryana DGP on Rewari gang-rape case pic.twitter.com/YSWs2ltrQE
— ANI (@ANI) September 15, 2018
वहीं इस मामले में साउथ वेस्टर्न कमांड के जेनेरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने कहा कि आर्मी क्रिमिनलों को शरण नहीं देता. दोषी को कड़ी सजा मिलेगी.
If an army personnel is involved in the crime we will facilitate that the person is caught and booked for rape. We do not shelter criminals: Lt Gen Cherish Mathson, General Officer Commanding-in-Chief South Western Command on Rewari gangrape case pic.twitter.com/tsXTHBEjuM
— ANI (@ANI) September 15, 2018
इससे पहले हरियाणा के उचाना कालां इलाके की बीजेपी विधायक प्रेमलता ने एक विवादित बयान दे दिया था. रेवाड़ी गैंगरेप मामले में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से युवकों को तनाव हो रहा है और वह रेप जैसे क्राइम कर रहे हैं. आपको बता दें कि एसपी नाजनीन बसीन ने आज ही रेवाड़ी के जिला अस्पताल में पीड़िता से मुलाकात की. उनके अनुसार पीड़िता की स्थिति अब ठीक है. उन्होंने कहा कि हम मामले के हर पहलू की जांच करेंगे.
Youth who do not have employment get frustrated and commit such (rapes) crimes: Premlata, BJP MLA from Haryana's Uchana Kalan on Rewari gangrape case pic.twitter.com/VJThz60KZV
— ANI (@ANI) September 15, 2018
एसपी बसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में रेप कंफर्म हो चुका है. हम कई टीमें बनाकर आरोपी की तलाश कर रहे हैं. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो भी इस मामले में कुछ भी जानता हो हमारी मदद जरूर करे. इस मामले में सुलझाने में जो हमारी सही तरीके से दद कर सकेगा उसे 1 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे. वहीं पीड़िता की मां ने शुक्रवार को पुलिस की नजरअंदाजी से हताश होकर वीडियो के जरिए अपना दर्द बयां किया था. उन्होंने कहा- मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन कैसे? मेरी बेटी तो पढ़ने ही गई थी. कोचिंग के रास्ते से उसे किडनैप कर लिया गया. किडनैप कर के मेरी बेटी को शाम 4 बजे बस स्टैंड पर नशे की हालत में छोड़कर पंकज और मनीष भाग गए थे. दोनों ही लड़के मेरी बेटी को उठाकर ले गए थे. वो उसको दूर के गांव में ले गए जहां और भी बच्चे थे. उन सभी ने मेरी बच्ची के साथ बहुत बुरा हाल किया. मोदी जी कहते हैं बेटी को पढ़ाएं, कहां से पढ़ाएं, कैसे पढ़ाएं, मेरी बेटी को न्याय दिलाओ.
Medical report confirms rape. We've made multiple teams to nab the accused. I appeal to the people to give us any information they've regarding the case&have announced a reward of Rs 1 lakh for those who help us in cracking the case: Nuh SP Naazneen Bhasin on Rewari gangrape case pic.twitter.com/xZfm7veGSy
— ANI (@ANI) September 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.