live
S M L

उत्तराखंड: आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण की मिली मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा और रोजगार के छेत्र में आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है

Updated On: Feb 06, 2019 06:43 PM IST

FP Staff

0
उत्तराखंड: आर्थिक रूप से पिछड़ों को 10 प्रतिशत आरक्षण की मिली मंजूरी

बुधवार को उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को मंजूरी दे दी है. राज्य के मुख्यमंत्री ने इसे लागू करने को लेकर निर्देश भी जारी कर दिए हैं. आरक्षण को मंजूरी दिए जाने के साथ ही उत्तराखंड दूसरा ऐसा राज्य बन गया है जिसने इस बिल को मंजूरी दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद गुजरात पहला ऐसा राज्य था जिसने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिए जाने को मंजूरी दी थी.

आर्थिक आधार पर पिछड़े लोगों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'यह केंद्र सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया है. हमने उत्तराखंड में भी इसे लागू करने के निर्देश जारी किए हैं.'

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने लोक सभा और राज्य सभा के शीतकालीन सत्र को एक दिन बढ़ा कर इस आरक्षण संबंधी बिल (124वां संविधान संशोधन) को पास कराया था. इसके तहत शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में आर्थिक तौर पर पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi