भारत शुक्रवार को अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कई दिनों से चली आ रही तैयारियों का नजारा आज राजपथ पर दिख रहा है. इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास है क्योंकि यह पहला मौका है जब एक साथ 10 देशों के प्रतिनिधि इसका हिस्सा बन रहे हैं. इन 10 देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं.
इन 10 देशों के प्रतिनिधियों को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा बनाने पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत अपनी 'लुक ईस्ट' नीति को दुनिया के सामने रखना चाहता है. अब तक गणतंत्र दिवस पर किसी एक देश के राष्ट्राध्यक्ष या प्रतिनिधि को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता था और सिर्फ तीन मौकों पर दो-दो देशों के राष्ट्राध्यक्षों या प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया है.
इस बार राजपथ पर पहली बार आकाशवाणी की झांकी शामिल हो रही है. यह झांकी प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' पर आधारित है.
इस बार दिल्ली राज्य की झांकी परेड में शामिल नहीं होगी. 69वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली सरकार की कल्चरल झांकी नहीं दिखेगी. दिल्ली सरकार में आर्ट, कल्चर विभाग में डिप्टी सेकेट्ररी सिंधु मिश्रा के मुताबिक, इस बार रक्षा मंत्रालय को झांकी का प्रपोज़ल भेजने में देरी हुई. जिसके कारण उनकी झांकी शामिल नहीं हो पाएगी. इसके आलावा पश्चिम बंगाल की झांकी को भी रिजेक्ट कर दिया गया है.
दिल्ली में सुरक्षा को लेकर 60,000 जवानों को तैनात किया गया है. जिसमें दिल्ली पुलिस और केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है. कई उंची बिल्डिंगों में स्नाइपर भी तैनात किए गए हैं. लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 26, 2018
राष्ट्रगान के साथ ही खत्म हुआ इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, केंद्रीय लोक निमार्ण विभाग, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और जनजातीय मंत्रालय की झांकियां
एयरफोर्स की करतब
बीएसएफ महिला ब्रिगेड की करतब
सीमा भवानी
वुमेन डेयरडेविल राइडर्स का करतब
देश के तमाम नेता गणतंत्र दिवस समारोह का आनंद लेते हुए
लेह में मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस
गुजरात, हिमाचल प्रदेश, असम, मणिपुर और पंजाब की झांकियां
महाराष्ट्र, केरल, लक्ष्यद्वीप और छत्तीसगढ़ की झांकियां
असम की झांकी
युवा एवं खेल मंत्रालय की झांकी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फहराया तिरंगा
जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा और उत्तराखंड की झांकी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने फहराया तिरंगा
छत्तीसगढ़ की झांकी
लक्ष्यद्वीप की झांकी
महाराष्ट्र की झांकी
रुरल टूरिज्म पर आधारित देवभूमि उत्तराखंड की झांकी
वायु सेना की झांकी
बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने हरिद्वार में फहराया झंडा
कर्नाटक की झांकी
आसियान की झांकी
राजपथ पर पहली बार दिखी आकाशवाणी की झांकी
27 एयर डिफेंस रेजीमेंट की अगुआई करते हुए कैप्टन शिखा यादव और कैप्टन मोहम्मद यूनुस खान.
सीनियर डिविजन एनसीसी गर्ल्स राजपथ पर
दिल्ली पुलिस बैंड राजपथ पर