तनाव और गम में भला मिठाईयां कहां से बांटी और खाई जा सकती. बीएसएफ ने इस बार गणतंत्र दिवस में पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई नहीं बांटी. सालों से चली आ रही परंपरा इस बार रोक दी गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल बॉर्डर और नियंत्रण रेखा के पास पिछले कुछ महीनों से लगातार तनाव चरम पर है. बीएसएफ की ओर से पाकिस्तानी रेंजर्स को गुरूवार को ही बता दिया गया था कि इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्हें मिठाईयां नहीं दी जाएंगी.
Atmosphere was such that no exchange of sweets took place with Pakistan Rangers. I think in the coming time old tradition of exchanging sweets will be revived soon: DG BSF KK Sharma at Attari Wagah border #RepublicDay pic.twitter.com/tBNrZrUu8x
— ANI (@ANI) January 26, 2018
हालांकि पश्चिम बंगाल से सटे भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ ने बांग्लादेश के जवानों को मिठाई दी है. पश्चिम बंगाल के फुलबारी पोस्ट पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच मिठाई का आदान-प्रदान किया गया.
West Bengal: Sweets exchanged between troops of the Border Security Force and Border Guards, Bangladesh at Fulbari post. #RepublicDay pic.twitter.com/82XrS7x3ig
— ANI (@ANI) January 26, 2018
वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है. पाकिस्तानी रेंजरों ने सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें हमारे जवान मारे गए हैं. ऐसे में मिठाई बांटने का कोई तुक नहीं बनता. जब संबंध बेहतर होंगे, तब इस परंपरा को फिर से शुरू किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना के साथ फ्लैग मीटिंग हुई है. उसमें सीजफायर का मुद्दा उठाया गया. पाकिस्तानी सेना ने भी माना है कि संघर्षविराम का उल्लंघन कम किया जाना चाहिए. बीएसएफ की तरफ से कभी उल्लंघन नहीं किया गया.
Ceasefire violations was the main issue of discussion during flag meeting with Pakistan. Both sides agreed that ceasefire violations should be reduced. BSF never initiates ceasefire violation: DG BSF KK Sharma at Attari Wagah border #RepublicDay pic.twitter.com/FWQ7VG0Nj8
— ANI (@ANI) January 26, 2018
जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर दोनों सेनाओं के बीच अहम मौकों पर मिठाईयों का आदान-प्रदान होता रहा है. चाहे वह दिवाली हो, स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र दिवस हो, दोनों एक दूसरे को मिठाई देकर परंपरा निभाते रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.