पूरा देश आज धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day) मना रहा है. यह भारत का 70वां गणतंत्र दिवस है. इस मौके पर दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मुख्य अतिथि हैं.
गणतंत्र दिवस परेड सुबह 9.50 बजे विजय चौक से शुरू होगी और राजपथ, इंडिया गेट, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए किला किला मैदान की ओर जाएगी. इस परेड के मद्देनजर राजपथ से लेकर लाल किले तक के आठ किलोमीटर के परेड मार्ग पर सुख्ता के सख्त बंदोबस्त किए गए हैं. इसके लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर महिला कमांडो, अचूक प्रहार करने वाली चलती-फिरती टीमें, विमानविरोधी तोपें और अचूक निशानेबाज तैनात किए गए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jan 26, 2019
गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के फ्लाई पास्ट का वीडियो
असम राइफ्लस के दस्ते के मार्च पास्ट का वीडियो. इस दल में सिर्फ महिला जवान शामिल हैं
राजपथ से चलकर राष्ट्रपति भवन परिसर में पहुंचे रामनाथ कोविंद. उनके साथ सिरिल रामफोसा भी मौजूद
गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने आए लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा राजपथ से रवाना हो चुके हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी लोगों से मिल रहे हैं और इस समारोह को देखने आए लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.
लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के हिमवीरों ने -30 डिग्री तापमान में मनाया गणतंत्र दिवस
प्रधानमंत्री मोदी और गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा फ्लाईपास्ट का गवाह बनते हुए.
राजपथ पर दुनिया भारत की ताकत देख रही है. वहीं आसमानव में शोर्य और शक्ति का प्रदर्शन हो रहा है. लोगों ने राजपथ पर भारत के लोकतंत्र की छंटा भी देखी.
राजपथ पर शानदार नजारा
9 मोटरसाइकिल पर 33 जवान मानव पिरामिड बनाकर चलते हुए.
गणतंत्र दिवस के मौके पर मोटरसाइकिल पर अपना करतब दिखाते जवान
अंडमान निकोबार के झांकी में दिखाया गया है कि किस प्रकार गांधी जी का असर वहां की सेलुलर जेल में बंद कैदियों पर पड़ा.
गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आपस में बातचीत करते हुए.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2019 से सम्मानित 20 छात्र और 6 छात्राएं राजपथ पर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
आईटीबीपी के जवानों ने 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लद्दाख में फहराया तिरंगा. वहां का तापमान फिलहाल माइनस 30 डिग्री है.
दिल्ली की झांकी. इस झांकी में गांधी जी और बिड़ला हाउस के संबंधों और यादों को दिखाया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी भी राजपथ पर झांकियों को देख रही हैं.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय जवान, पाकिस्तानी जवानों को मिठाई खिलाते हुए.
राजपथ पर निकली झांकियों का वीडियो देखें
कर्नाटक की झांकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 39वें सत्र पर आधारित, यह सत्र 1924 में आयोजित किया गया था.
पंजाब की झांकी जालियावाला बाग के थीम पर आधारित
गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भारतीय जवान, पाकिस्तानी जवानों को मिठाई देते हुए.
लांस नायक नज़ीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. देखें वीडियो
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गणतंत्र दिवस संबोधन के दौरान एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर, 2018 तक के 207 करोड़ का सिंचाई कर माफ किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि इससे 15 लाख किसानों को फायदा होगा.