देश अपना 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर राजधानी दिल्ली में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड हो रही है. इस अवसर पर दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा.
इस समारोह में दिल्ली पुलिस के 23 अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. इनमें छह महिलाएं हैं.
विशेष पुलिस आयुक्त नुजहत हसन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आर ए संजीव को उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं निरीक्षक राहुल कुमार और रविंद्र कुमार त्यागी और सहायक उप-निरीक्षक राजेंद्र कुमार और गुरमीत सिंह को वीरता के लिए पुलिस पदक दिए जाएंगे.
राहुल कुमार 2008 में हुई बटला हाउस मुठभेड़ का हिस्सा थे, जिनमें दो आतंकवादियों को ढेर किया गया था. सराहनीय सेवाओं के लिए अन्य 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
इसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) ए के सिंगला और पुलिस उपायुक्त (अपराध) जॉय तिर्की शामिल है, जो सीबीएसई पेपर लीक और रहस्यमय बुराड़ी मौत जैसे संवेदनशील मामलों की जांच में शामिल थे.
इनके अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राज कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त गीता रानी वर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद इकबाल, निरीक्षक अतुल कुमार वर्मा, रविंदर कुमार त्यागी, उप-निरीक्षक जय श्री गौसेन, कौशल कुमारी, महेश सिंह, सहायक उप-निरीक्षक सतेंद्र सिंह और राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, प्रेम चंद, जगनिवासन आर, पूनम वर्मा और प्रोमिला को भी पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.