live
S M L

दिल्ली विधानसभा में मेरी पगड़ी उतारी और मारपीट की: मनजिंदर सिंह सिरसा

सिरसा ने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गई और इस दौरान दिल्ली विधानसभा के कैमरे भी बंद कर दिए गए

Updated On: Jan 03, 2019 04:26 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली विधानसभा में मेरी पगड़ी उतारी और मारपीट की: मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है. विधानसभा से बाहर आकर सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यह हरकत की है क्योंकि मैं 1984 के दंगों की बात कर रहा था.

टाइम्स नाउ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अलका लांबा को भी विधानसभा से बाहर जाने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गई और इस दौरान दिल्ली विधानसभा के कैमरे भी बंद कर दिए गए.

इस मामले पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 'दिल्ली विधानसभा के सदन में मेरी पगड़ी उतारी गई. बाथरूम में पगड़ी ठीक की. विधानसभा में सिखों की बात करना क्या गलत है? वहां सौरभ भारद्वाज और जरनैल सिंह मौजूद थे. मैं बार बार कह रहा हूं कि मेरी पगड़ी न उछाली जाए. आज स्पीकर को बदलने का प्रस्ताव दिया.'

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 'मैं स्पीकर साहब से बात करने गया कि 8,000 सिखों को तेल डालकर मारने का मसला है. कांग्रेस दिल्ली के सिखों की कातिल है, लेकिन स्पीकर साहब ये घोषित करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि आप और कांग्रेस गठबंधन करने की तैयारी कर रही हैं. मार्शल मुझे बाहर जाने के लिए कहते हैं. मेरी पगड़ी हाथ में आ गई. मेरी पगड़ी मत उतारो, मेरी पगड़ी उतारकर मुझे बेइज्जत किया गया. मैं बार-बार कह रहा था मेरी पगड़ी मत उतारो. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिख विधायक की पगड़ी उतारी गई है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi