दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है. विधानसभा से बाहर आकर सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यह हरकत की है क्योंकि मैं 1984 के दंगों की बात कर रहा था.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अलका लांबा को भी विधानसभा से बाहर जाने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गई और इस दौरान दिल्ली विधानसभा के कैमरे भी बंद कर दिए गए.
#WATCH BJP MLAs marshaled out from the Delhi Assembly, reportedly for protesting over 1984 anti-Sikh riots resolution. pic.twitter.com/vtL5Ci13Pc
— ANI (@ANI) January 3, 2019
इस मामले पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 'दिल्ली विधानसभा के सदन में मेरी पगड़ी उतारी गई. बाथरूम में पगड़ी ठीक की. विधानसभा में सिखों की बात करना क्या गलत है? वहां सौरभ भारद्वाज और जरनैल सिंह मौजूद थे. मैं बार बार कह रहा हूं कि मेरी पगड़ी न उछाली जाए. आज स्पीकर को बदलने का प्रस्ताव दिया.'
दिल्ली विधानसभा के सदन में मेरी पगड़ी उतारी गई. बाथरूम में पगड़ी ठीक की. विधानसभा में सिखों की बात करना क्या गलत है? वहां @Saurabh_MLAgk और @JarnailSinghAAP मौजूद थे. मैं बार बार कह रहा हूँ कि मेरी पगड़ी न उछाली जाए. आज स्पीकर को बदलने का प्रस्ताव दिया : @MSSirsa pic.twitter.com/tffLb61Zqa
— Suraj Singh (@SurajSolanki) January 3, 2019
सिखों के क़ातिल राजीव गाँधी का भारत रत्न वापिस लेने का दिल्ली विधानसभा में पास हुआ प्रस्ताव बदला गया...
क्योंकि @ArvindKejriwal कांग्रेस के हाथों बिक चुके हैंShame on @AamAadmiParty @ANI @abpnewstv @ZeeNewsHindi @NewsX @TimesNow @htTweets @News18India pic.twitter.com/ooqyAkPqOU
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) January 3, 2019
बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 'मैं स्पीकर साहब से बात करने गया कि 8,000 सिखों को तेल डालकर मारने का मसला है. कांग्रेस दिल्ली के सिखों की कातिल है, लेकिन स्पीकर साहब ये घोषित करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि आप और कांग्रेस गठबंधन करने की तैयारी कर रही हैं. मार्शल मुझे बाहर जाने के लिए कहते हैं. मेरी पगड़ी हाथ में आ गई. मेरी पगड़ी मत उतारो, मेरी पगड़ी उतारकर मुझे बेइज्जत किया गया. मैं बार-बार कह रहा था मेरी पगड़ी मत उतारो. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिख विधायक की पगड़ी उतारी गई है.'
आज से ज़्यादा दुखद दिन मेरी ज़िंदगी में न हुआ है न होगा!
दिल्ली VS में स्पीकर के कहने पर मार्शल ने मेरी पगड़ी पर हाथ डाला और मेरी पगड़ी उतारी गई@ArvindKejriwal कांग्रेस के नक़्शे क़दम पर चलकर सिखों के साथ दुश्मनी निभा रहे हैंआज दिल्ली विधानसभा में देश के हर सिख का अपमान हुआ pic.twitter.com/dnO0H0hDSk
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) January 3, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.