live
S M L

कांग्रेस नेता ने कहा, मनोहर पर्रिकर को सम्मानपूर्वक दे देना चाहिए इस्तीफा

कांग्रेस नेता रेजिनाल्डो लौरेंको ने कहा है कि सीएम पर्रिकर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

Updated On: Feb 02, 2019 10:46 PM IST

FP Staff

0
कांग्रेस नेता ने कहा, मनोहर पर्रिकर को सम्मानपूर्वक दे देना चाहिए इस्तीफा

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को काफी वक्त से नाक में नली लगाकर काम करते हुए देखा जा रहा है. जिसके लेकर अब कांग्रेस नेता रेजिनाल्डो लौरेंको ने कहा है कि सीएम पर्रिकर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

रेजिनाल्डो लौरेंको ने गोवा सीएम की सेहत को लेकर कहा 'उन्हें सम्मानपूर्वक इस्तीफा देना चाहिए या किसी को प्रभार सौंप देना चाहिए. मैं यहां किसी शर्त के लिए नहीं हूं, उनकी पार्टी उनके लिए शर्तें तय करेगी. लेकिन नाक में उस पाइप के साथ विधानसभा में मत जाइए, सभी चीजें आपकी जेब से बाहर आती है. यह आपके शोभा नहीं देता है.'

वहीं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का कहना है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर है. अग्नाशय संबंधी बीमारी से जूझ रहे पूर्व रक्षा मंत्री एक नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. दरअसल, पिछले साल फरवरी में पर्रिकर के अग्नाशय संबंधी बीमारी का पता चला था. तब से वह दिल्ली, न्यूयार्क, मुंबई और गोवा के अस्पतालों में भर्ती रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi