केरल में हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं. बाढ़ से जूझते इस प्रदेश में सरकार ने सभी जिलों के लिए घोषित रेड अलर्ट अब खत्म कर दिया है. हालांकि खतरे की कुछ आशंकाओं को देखते हुए 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 2 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के साथ-साथ केंद्रीय एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है.
#KeralaFloods: Red alert withdrawn for all districts of Kerala today. Orange alert issued for 10 districts, yellow alert for 2 districts. Rescue operations underway across the state
— ANI (@ANI) August 19, 2018
राज्य में बारिश के प्रकोप के चलते करीब 3.53 लाख लोग बेघर हो गए हैं जो 3,026 राहत कैंप में रह रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि 40,000 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें बर्बाद हो गई हैं. उन्होंने बताया कि 1,000 से ज्यादा घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और करीब 26,000 घर आंशिक तौर पर बर्बाद हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि 134 पुल और 16,000 किलोमीटर सड़कें पूरी तरह टूट गई हैं जिससे कुल 21,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. कोच्चि में शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपए और बुरी तरह घायल लोगों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
रविवार सुबह 10 बजे इडुक्की जलाशय में पानी का स्तर 2402.28 फुट दर्ज किया गया. उधर पेरियार नदी में प्रति घंटे 913 क्यूसेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. बाढ़ का पानी और इलाकों में न फैले, इससे बचने के लिए इडुक्की बांध के दो शटर बंद कर दिए गए हैं.
Kerala: At 10 am today, the water level in the Idukki reservoir was 2402.28 ft; water flow into Periyar river is 913 cusecs per hour. Two shutters have been closed. #KeralaFloods (File pic) pic.twitter.com/YWqfzZj2DA
— ANI (@ANI) August 19, 2018
रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है. रविवार सुबह पलक्कड़ जिले के नेमारा इलाके में एक शव बरामद किया गया. यहां भूस्खलन की बड़ी घटना हुई थी. आरएएफ कोयंबटूर यूनिट के डिप्टी कमांडर ने कहा, इस इलाके से अबतक 10 शव बरामद किए गए हैं. इधर भूस्खलन की घटनाएं अब भी हो रही हैं. शवों की बरामदगी में कठिनाई आ रही है.
#Kerala:RAF team recovered one body from Nemmara landslide area in Palakkad district early morning today.Dy Commandant RAF Coimbatore unit, says,"We have recovered total 10 bodies from the area. Landslides are still occurring in the area,it was a tough task to recover the bodies" pic.twitter.com/hISfBI1EEy
— ANI (@ANI) August 19, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.