live
S M L

जल्द ही आरबीआई जारी करेगा 10 रुपए के नए नोट

आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोटों को बाजार में लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जानिए क्या होगा आपके पुराने नोटों का?

Updated On: Jan 05, 2018 05:45 PM IST

FP Staff

0
जल्द ही आरबीआई जारी करेगा 10 रुपए के नए नोट

10 रुपए के नए नोट की तस्वीर सामने आ गई है. 50 और 200 रुपए के नोट के बाद आरबीआई ने 10 रुपए के नए नोट इशू करने की तैयारी पूरी कर ली है. साल 2005 में हुए बदलाव के बाद यह पहला मौका होगा जब आरबीआई 10 रुपए के नोटों में बदलाव करेगी.

एक अरब 10 रुपए की नए नोटों की छपाई भी पूरी कर ली गई है. सरकार के अनुसार कम मूल्य के नोटों के डिजाइन में बदलाव करने से जालसाजी से निजात पाई जा सकती है. पुराने नोट भी फिलहाल मार्केट में चलेंगे, बदलाव के लिए नए नोट को बाजार में लाया गया है.

सरकार 10 रुपए के नोट में बदलाव के पीछे तर्क दे रही है कि नोटबंदी के दौरान नकली नोटों में कम मूल्यों के नोटों की बढ़ोत्तरी देखी गई है. एक आंकड़े के मुताबिक, साल 2008 में 1,95,000 के मुकाबले साल 2015-16 में कम मूल्यों के फर्जी नोटों की संख्या बढ़कर 6,32,000 हो गई.

आपको बता दें कि 8 अगस्त 2016 को सरकार की ओर से 1000 और 500 के नोटों के विमुद्रीकरण के बाद 2000 और 500 के नए नोट चलन में आए थे. इसके बाद आरबीआई ने पिछले साल अगस्त महीने में गांधी सीरीज के ही 200 और 50 रुपए के नए नोट जारी किए थे. अब जल्द ही 10 रुपए के चॉकलेटी ब्राउन रंग के नोट भी बाजार में आने वाले हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi