live
S M L

5 और 10 रुपए के नए सिक्के जारी करेगा रिजर्व बैंक

नए सिक्के आने के बाद भी 5 और 10 रुपए के मौजूदा सिक्के चलन में बने रहेंगे

Updated On: Apr 27, 2017 05:30 PM IST

FP Staff

0
5 और 10 रुपए के नए सिक्के जारी करेगा रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक जल्दी ही 10 रुपए का नया सिक्का जारी करेगा. यह सिक्का राष्ट्रीय अभिलेखागार (नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया) के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर जारी किया जाएगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं वषर्गांठ पर आरबीआई पांच रुपए का विशेष सिक्का भी जारी करेगा.

रिजर्व बैंक के अनुसार 10 रुपए के नए सिक्के पर राष्ट्रीय अभिलेखागार की इमारत की फोटो होगी. इसके नीचे ‘125 वर्ष’ अंकित होगा. सिक्के पर 125वीं वर्षगांठ के समारोह का लोगो भी होगा. सिक्के पर 1891 और 2016 अंग्रेजी में अंकित होगा. वहीं, पांच रुपए के सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की इमारत का फोटो होगा. इस पर अंग्रेजी अक्षरों में 1866-016 लिखा होगा.

RBI

रिजर्व बैंक के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि, 5 और 10 रुपए के मौजूदा सिक्के भी चलन में बने रहेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi