live
S M L

नोटबंदी पर आई RBI की रिपोर्ट: बैंक की कतारों में लोगों ने गंवाई जान- शिवसेना

ममता बनर्जी से लेकर अब शिव सेना के नेता संजय राउत ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं

Updated On: Aug 30, 2018 12:28 PM IST

FP Staff

0
नोटबंदी पर आई RBI की रिपोर्ट: बैंक की कतारों में लोगों ने गंवाई जान- शिवसेना

हाल ही नोटबंदी पर आरबीआई की जारी की गई रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. ममता बनर्जी से लेकर अब शिव सेना के नेता संजय राउत ने रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं. राउत ने कहा कि नोटबंदी के दैरान कई लोगों लंबी-लंबी कतारों में अपनी जान गंवाई है. ऐसे में हम इस रिपोर्ट पर संसद में चर्चा करना चाहते हैं.

बता दें कि रिजर्व बैंक की इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि नोटबंदी के समय बंद किए गए 500 और 1000 रुपए के नोटों का 99.3% बैंकों के पास वापस आ गया है. ऐसे में विपक्ष इसी तथ्य पर केंद्र सरकार को घेरती नजर आ रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने बुधवार को ट्विटर पर सरकार से कई सवाल किए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा पहला सवाल आज यह है कि काला धन कहां गया?मेरा दूसरा सवाल यह है कि क्या यह योजना इसलिए लाई गई थी कि काला धन रखने वाले अपने काले धन को गुपचुप सफेद धन में परिवर्तित कर लें?'

वहीं कांग्रेस ने कहा है कि आरबीआई की रपट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि नोटबंदी एक भयानक आपदा थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi