बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने शनिवार को आरबीआई गवर्नर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरबीआई गवर्नर भ्रष्टाचार में शामिल थे और उनकी टॉप पोस्ट पर नियुक्ति हैरान करने वाली है. हालांकि स्वामी ने इस मामले में कोई भी अधिक जानकारी नहीं दी, इससे पहले भी वह इस प्रकार के आरोप लगा चुके हैं.
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में बोलते हुए स्वामी ने कहा 'आरबीआई के नए गवर्नर बहुत भ्रष्ट हैं. मैंने इससे पहले उन्हें वित्त मंत्रालय से हटवा दिया था. मैं शशिकांत दास को भ्रष्ट व्यक्ति कह रहा हूं. मैं हैरान हूं कि जिस व्यक्ति को मैंने वित्त मंत्रालय से भ्रष्टाचार के आरोप में हटवाया था उसे गवर्नर नियुक्त किया गया है.'
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जब बाद में उनसे पूछा गया कि वह आरबीआई गवर्नर के रूप में सबसे योग्य किसे मानते हैं. तो उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट के प्रोफेसर आर वैद्यनाथन का नाम लिया.
उन्होंने कहा 'प्रोफेसर आर. विद्यानाथन इनसे बहुत बेहतर हैं, वो संघ के पुराने व्यक्ति हैं. वह हमारे व्यक्ति हैं.'
अगले साल आम चुनाव के बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि भगवा पार्टी सत्ता में आएगी क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है.’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक सवाल पर स्वामी ने आरोप लगाया कि उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है और वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. गांधी इस आरोप को पहले ही खारिज कर चुके हैं. राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु में भी व्यापक स्तर पर यह आकांक्षा है कि राम मंदिर बनाया जाए और हम बनाएंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.