live
S M L

एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया है, मेरे पास इस पर कहने के लिए और कुछ नहीं है: रवीश कुमार

पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे मे मुझे नहीं पता

Updated On: Oct 18, 2018 05:13 PM IST

FP Staff

0
एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया है, मेरे पास इस पर कहने के लिए और कुछ नहीं है: रवीश कुमार

मी टू अभियान के तहत यौन शोषण के आरोपों में घिरे एमजे अकबर के अपने पद इस्तीफा देने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि 'मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उसके बाद बयान भी दिया है. मेरे पास इसमें कहने के लिए और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि ' वह भारत आने के बाद एक ऑफिशयल मीटिंग में शामिल हुए थे. उनके और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे में मुझे नहीं पता.'

वहीं S-400 डील के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि S-400 एयर डिफेंस सीस्टम राष्ट्रीय हित से जुड़ा हुआ है. हमने अपने विचारों पर अमेरिका से बात की है.

राफेल मामले पर बात करते हुए रवीश कुमार ने कहा कि 'हमारा फ्रांस के साथ बेहद मजबूत रिश्ता है. ये भारत का स्ट्रेटजी पार्टनर है. राफेल मामले पर चल रहे विवाद से भारत और फ्रांसे के रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ा है.'

वहीं पाकिस्तान के साथ बातचीत के मुद्दे पर रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाली किसी भी मीटिंग के बारे मे मुझे नहीं पता. हम पहले ही साफ-साफ बता चुके हैं बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच मुलाकात न होने का ये भी एक कारण था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi