भारत में तैनात अपने उच्चायुक्त को पाक ने वापस बुलाया. खबर छपी की भारत में पाक उच्चायुक्त को परेशान किया जा रहा है, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पाक सरकार ने यह कदम उठाया है. भारत ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है. सरकार का कहना है कि पाक की ओर से अपने उच्चायुक्त को बुलाना एक रूटीन प्रक्रिया मात्र है.
गुरूवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पता नहीं क्यों इसपर सवाल उठाए जा रहे हैं. जबकि यह एक रूटीन प्रक्रिया मात्र है. पाक उच्चायुक्त सोहेल महमूद को उनकी सरकार ने बातचीत करने के लिए बुलाया है, न कि भारत से वापस बुला लिया है.
I am surprised why is this question being raised. He has been called for consultation. This is pretty normal & routine. It is not a recall: Raveesh Kumar, MEA Spokesperson on Pakistan High Commissioner Sohail Mahmood pic.twitter.com/TbpGtcLMmw
— ANI (@ANI) March 15, 2018
उन्होंने कहा कि हम उस मुद्दे का ब्योरा नहीं देंगे जो हमने पाक सरकार के साथ उठाया है. यह ऐसा कुछ है जिसे मीडिया के माध्यम से कहने के बजाए राजनयिक तरीकों से ही लिया जाना चाहिए. हम उम्मीद करते हैं कि पाक सरकार उन मुद्दों को देखेगी और हल करने का प्रयास करेगी.
We won't give details of the issue which we've taken up with Pak Govt. This is something which should be taken up through established diplomatic channels & not published in media. We expect them to look into & resolve those issues: MEA Spox on Indian High Commissioner in Pakistan pic.twitter.com/saRlLGXJSE
— ANI (@ANI) March 15, 2018
भारत ने पाक के सामने जिन मुद्दों को उठाया है, उसका हल करे पाक
रवीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान में तैनात भारतीय उच्चायोग में अधिकारी और कर्मचारी सुचारु रूप से काम करते रहें. उन्हें किसी तरीके से परेशान न किया जाना चाहिए. ताकि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध बना रहे.
We want that our Commission in Islamabad functions smoothly, the officials are not harassed, their work is not obstructed & that the Vienna Convention of Diplomatic Relations, 1961 is abided by: Raveesh Kumar, MEA Spokesperson pic.twitter.com/ry8sfEW24c
— ANI (@ANI) March 15, 2018
इससे पहले पाक की ओर से कहा गया था कि उसके उच्चायोग के अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है. इसके बाद पाक ने अपने उच्चायुक्त सुहैल महमूद को वापस बुला लिया है. इसी तरह के आरोप भारत की ओर से भी कई बार लगाए गए हैं.
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने राजनयिकों के उत्पीड़न को लेकर भारत के साथ जारी गतिरोध पर बातचीत के लिए महमूद को वापस बुलाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.