live
S M L

गौरक्षा वाहिनी की मध्य प्रदेश प्रमुख मेहरुन्निसा ने मांगी पीएम और सीएम से मदद

मेहरुन्निशा खान ने कहा कि वो गाय संरक्षण से जुडी हुई हैं और वो मुस्लिम समाज में होने वाले ट्रिपल तलाक के भी खिलाफ हैं

Updated On: Jun 30, 2018 02:36 PM IST

FP Staff

0
गौरक्षा वाहिनी की मध्य प्रदेश प्रमुख मेहरुन्निसा ने मांगी पीएम और सीएम से मदद

राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी की मध्य प्रदेश प्रमुख मेहरुन्निसा खान ने पुलिस पर उनकी शिकायतों को ना सुनने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार मेहरुन्निसा खान ने कहा कि वो गाय संरक्षण से जुड़ी हुई हैं. साथ ही वो मुस्लिम समाज में होने वाले तीन तलाक के भी खिलाफ हैं. इस वजह से उनके ससुरालवाले उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करते हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी भी देते हैं.

उन्होंने कहा कि वो बीते 3 महीने से पुलिस में इसकी शिकायत कर रही हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.

मेहरुन्निसा ने इस मामले में अब राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से मदद करने की अपील की है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया था. केंद्र सरकार तीन तलाक को एक दंडनीय अपराध बनाने के लिए बाद में एक विधेयक लेकर आई थी. लोकसभा ने यह विधेयक बहुमत से पारित कर दिया और अब यह राज्यसभा में लंबित है. कानून बन जाने पर तीन तलाक अवैध होगा जिसमें दोषी पुरुष के लिए 3 साल तक की कैद की सजा का प्रावधान है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi