दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 25 वर्षीय युवती के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोपी स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. मंगलवार को मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी.
पुलिस ने बताया कि महिला ने स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ रविवार को दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.
महिला ने पुलिस को बताया कि वह स्वयंभू बाबा की एक दशक से शिष्य रही है लेकिन दाती महाराज और उसके दो शिष्यों द्वारा उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किए जाने के बाद वह अपने गृह प्रदेश राजस्थान लौट गई.
मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज
बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज कराया करा दिया गया है. आरोपी देश छोड़कर फरार न हो जाए, यह सुनिश्चत करने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
वहीं दाती महाराज ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह रेप ममाले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे.
"I will fully cooperate in the investigation," says, self-styled godman Daati Maharaj, on rape case against him. pic.twitter.com/2wvymjl4KA
— ANI (@ANI) June 14, 2018
पीड़िता ने अपने बयान में क्या कहा?
उधर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह करीब एक दशक से महाराज की अनुयायी थी. लेकिन महाराज और चेलों द्वारा बार-बार बलात्कार किएअ जाने के बाद वह अपने घर राजस्थान लौट गई थी.
युवती ने आरोप लगाया है कि बाबा की एक अन्य महिला अनुयायी उसे महाराज के कमरे में जबरन भेजती थी. मना करने पर धमकाती थी कि वह सभी से कहेगी कि पीड़िता अन्य चेलों के साथ भी यौन संबंध बनाती है.
वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से डिप्रशन में थी. डिप्रेशन से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उनके साथ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.