रांची पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि लालू प्रसाद यादव की जान को किसी प्रकार का खतरा है, जिसके चलते जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने रिम्स में उनके वार्ड का दौरा किया था. रांची सदर के पुलिस के उपाधीक्षक दीपक पांडेय ने कहा कि सोमवार को जेल के अधिकारियों ने रिम्स में न्यायिक हिरासत में इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव के वार्ड का नियमित दौरा किया था और उसमें कोई खास बात नहीं थी.
न्यूज 18 के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो के बाहरी खाना खाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. पुलिस का कहना है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से ये रोक लगाई है. इसके चलते मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री को समय पर खाना नहीं मिल सका. इससे उनका इलाज कर रहे डॉक्टर परेशान हो गए थे.
इसे लेकर रिम्स प्रबंधन ने बिरसा मुंडा जेल प्रशासन को पत्र लिखा था और सहयोग की अपील की थी. पत्र में कहा गया कि लालू कई बीमारियों से पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें बाहरी खाना, झींगा मछली व पानी, देने में जेल और जिला प्रशासन को सहयोग करना चाहिए. उनके चिकित्सकों ने बताया है कि उनका स्वास्थ्य स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है.
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि लालू की जान को कोई खतरा है, जिसके चलते अधिकारियों ने रिम्स का दौरा किया. बिरसामुंडा जेल के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को रिम्स में इलाज करा रहे लालू प्रसाद यादव के वार्ड का निरीक्षण किया था. चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में पिछले वर्ष सजा पाने के बाद बिरसामुंड जेल में बंद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का रांची के रिम्स अस्पताल में अनेक बीमारियों के लिए इलाज चल रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.