चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव जेल में हैं. कई दिनों से तबीयत खराब होने की वजह से लालू यादव रांची के रिम्स (राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में भर्ती हैं. उनकी तबीयत लगातार खराब रह रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के शरीर में बढ़ा इंफेक्शन डॉक्टरों को परेशान कर रहा था. लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी तबियत में थोड़ा सुधार दिखाई दिया है.
रिम्स में आरजेडी सुप्रीमो का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने उनका मेडिकल बुलेटिन जारी किया. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की तबियत में सुधार है. उनके ब्लड रिपोर्ट भी धीरे धीरे नॉर्मल हो रहे हैं. 2 दिन पहले के मुकाबले उनकी सेहत स्थिर लग रही है.
There is improvement in his health. Blood reports are also slowly normalising. Health seems normal now, as compared to 2 days ago: Dr Umesh Yadav, Rajendra Institute of Medical Sciences (in Jharkhand's Ranchi), on former #Bihar Chief Minister Lalu Prasad Yadav's health pic.twitter.com/RDXZDdQimE
— ANI (@ANI) November 23, 2018
बड़े बेटे तेजप्रताप और बहू ऐश्वर्या के बीच तलाक के मामले से पूरा यादव परिवार परेशान है. इस मामले का असर लालू प्रसाद की सेहत पर भी दिख रहा है. दोनों के तलाक की खबर सुनने के बाद से ही उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी. पहले से ही वे किडनी, हृदय, प्रोस्टेट, हाईपरटेंशन, मधुमेह सहित 10 बीमारियों से परेशान हैं.
हालांकि आज खबर आई की तेज प्रताप घर लौट सकते हैं. अपनी सबसे छोटी बहन राजलक्ष्मी की पति और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव से बात करने के बाद तेज प्रताप घर लौटने के लिए तैयार हो गए हैं. पर साथ ही एक ट्वीट कर उन्होंने यह भी जता दिया है कि पत्नी ऐश्वर्या से वो सुलह सफाई के मूड में नहीं हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.