झारखंड की राजधानी रांची में रविवार को एक मौलवी पर हुए हमले को लेकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रविवार देर रात नमाज पढ़ने के बाद बाइक पर अपने घर लौट रहे एक मौलवी और उसके दोस्त पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. मौलवी का दोस्त किसी तरह खुद को बचाकर मौके पर से भाग निकला. लेकिन हमलावरों ने मौलवी की बुरी तरह पिटाई की. उसके दोस्त ने बताया कि ये हमला अचानक हुआ था.
क्या कहना है पुलिस का
नगरी पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज राम नारायण सिंह ने कहा है कि हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हमला अचानक हुआ था. लेकिन इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. आरोप है कि पीड़ितों से जय श्री राम कहने को कहा गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने ये बात कुबूल कर ली है कि उन लोगों ने करीब 25 साल के अजहर-उल-इस्लाम पर हमला किया था. अजहर अगड़ु बस्ती मस्जिद में मौलाना के रूप में पिछले एक साल से काम कर रहे हैं.
दोस्त ने बताया क्या-क्या हुआ
पीड़ित के दोस्त मोहम्मद इमरान के मुताबिक, हमलावरों ने अजहर से जय श्री राम कहने को कह रहे थे. उसने बताया कि हम 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे थे, तभी एक शख्स ने हमसे कहा- बोलो जय श्रीराम. हम कुछ बोल पाते इससे पहले एक शख्स ने अजहर के चहरे पर हॉकी से हमला कर दिया. हम बाइक से गिर गए. वो लोग अजहर को बुरी तरह पीट रहे थे. मैं किसी तरह भाग निकला. उन लोगों ने मेरा भी पीछा किया. लेकिन वो मुझे पकड़ नहीं सके.
रास्ते गुजरने वाले लोगों ने अजहर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रांची मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया गया.
शिवपाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि उन्हें एक फौजी के बदले 10 आतंकियों का सिर लाना चाहिए
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
उन्होंने कहा, 'इन लोगों ने जो गब्बर सिंह टैक्स लागू किया है, उसे बदलकर हम सच्चा जीएसटी बना देंगे.'
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने 'राहुल गांधी के निर्देश पर' बयान दिया.
कुछ असमाजिक तत्व भारत के वीर की आड़ में लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं. इससे बचने के लिए वेबसाइट के जरिए ही पेमेंट करें