मंगलवार को आईएएस रणबीर सिंह को दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. वह विजय कुमार देव की जगह नियुक्त किए गए हैं. 1987 बैच के आईएएस अधिकारी देव पिछले सप्ताह ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटी) के मुख्य सचिव नियुक्त किए गए थे. जिसके चलते दिल्ली के सीईओ का पद खाली हो गया था.
गौरतलब है कि देव को अंशू प्रकाश की जगह दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया गया है. अंशू प्रकाश पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के साथ उनके खट्टे संबंधों के चलते सुर्खियों में रहे थे. उन्हें केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया था.
अंशू प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर उनसे बदसलूकी और हाथापाई का आरोप लगाया था. इसके चलते आम आदमी पार्टी और उनके बीच संबंध कुछ अच्छे नहीं रहे. दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी कई मौकों पर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है.
Ranbir Singh is an IAS officer of Arunachal Pradesh-Goa-Mizoram and Union Territory (AGMUT) cadre, 1991. https://t.co/hhbBXZ2vLg
— ANI (@ANI) November 27, 2018
दिल्ली के नए सीईओ रणबीर सिंह 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. सिंह अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. सिंह के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है और इसी के साथ वह कई अहम पदों पर भी सेवा दे चुके हैं. मंगलवार को दिल्ली का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए जाने के बाद उन्होंने इस पद पर कार्यभार संभाल लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.