रामजस कॉलेज विवाद में गुरमेहर कौर के मामले ने पूरे देश में खलबली मचा दी है. इस सोशल मीडिया के जंग में सेलेब्रिटी और खेल जगत की हस्तियां भी उतर आई हैं. मंगलवार को पूरा सोशल मीडिया पोस्ट-पोस्ट और ट्वीट-ट्वीट करता रहा.
वीरेंद्र सहवाग और रणदीप हुडा के बाद पहलवान योगेश्वर दत्त भी मैदान में कूद चुके हैं. कल उन्होंने गुरमेहर कौर का पक्ष लेने के लिए लेखिका राणा अयूब की निंदा की थी. और उन्हें देश की बात करने का सुझाव दे दिया था.
गीतकार जावेद अख्तर ने योगेश्वर दत्त को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ कम पढ़े-लिखे लोग ऐसी बातें करें तो समझ में आता है लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हो गया है.
If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
योगेश्वर दत्त भी इसके बाद चुप नहीं रहे. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि जावेद जी, आपने कविता-कहानियां रची हैं, तो हमने भी देश का नाम रोशन किया है.
@Javedakhtarjadu जी,आपने कविता-कहानी की रचना की तो हमने भी कुछ कारनामे कर छोटा ही सही भारत के लिए विश्वपटल पर इतिहास रचा है @virendersehwag https://t.co/XIGOJ1hPMp
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) February 28, 2017
योगेश्वर के अलावा बबीता फोगाट भी इस मौके पर काफी मुखर हैं. उनका कहना है कि जो देश की बात नहीं कर रहा, उसकी बात क्या करना.
कम पढ़े-लिखे वाले बयान पर बबीता ने जावेद अख्तर को जवाब दिया कि देशभक्ति किताबों से नहीं आती. मैं जब स्कूल भी नहीं जाती थी तबसे भारत माता की जय बोल रही हूं.
Jo aapne desh ke haq m bat nhi kar sakti uske haq m bat karna thik h kya??? https://t.co/t4Xb0AELHi
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) February 27, 2017
वहीं फिल्म प्रोड्यूसर मधुर भंडारकर ने भी अख्तर के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है, 'सर, कम पढ़े-लिखे होने का अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई लेना देना नहीं है. मैं छठवीं फेल स्टूडेंट हूं फिर भी कोई भी मुझे मेरे विचार व्यक्त करने से नहीं रोक सकता.'
Sir Lack of education has nothing to do with freedom of expression.I am a 6th fail student,still nobody can stop me from expressing my views https://t.co/7rD9qfKu5f
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) February 28, 2017
फिलहाल गुरमेहर कौर ने अपने विरोधियों के खिलाफ हार मान ली है. उन्होंने चुप रहने का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अब हिंसा के खिलाफ बोलने से पहले वो दो बार सोचेंगी.
No statements from me, my family or my behalf. I request to be given privacy. Thank you.
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017
One thing is for sure, next time we will think twice before resorting to violence or threats and that's all this was about (2/2)
— Gurmehar Kaur (@mehartweets) February 28, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.