live
S M L

2.5 साल शिवसेना और 2.5 साल बीजेपी का सीएम हो, इस बात पर बनी थी सहमति: रामदास कदम

कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए

Updated On: Feb 20, 2019 08:35 PM IST

FP Staff

0
2.5 साल शिवसेना और 2.5 साल बीजेपी का सीएम हो, इस बात पर बनी थी सहमति: रामदास कदम

शिवसेना नेता रामदास कदम ने बीजेपी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, हम इस बात पर सहमत हुए थे कि प्रदेश में ढाई साल शिवसेना का सीएम होना चाहिए और ढाई साल बीजेपी का सीएम होना चाहिए.

कदम ने कहा, 'अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए. अगर बीजेपी इस बात से सहमत नहीं है तो उन्हें गठबंधन तोड़ देना चाहिए.'

इससे पहले महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के तालमेल को लेकर सहमति बनने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए सवाल किया था कि यह महामिलावट है या फिर महाभय. कांग्रेस ने यहां तक आरोप लगाया था कि बीजेपी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का डर दिखाकर शिवसेना को अपने साथ चुनावी गठबंधन करने के लिए मनाया है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा था, 'पहले बिहार, फिर महाराष्ट्र और अब तमिलनाडु, एक के बाद एक बीजेपी गठबंधन बनाने में लगी है.' उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा महासवाल- यह महामिलावट है या महाभय?' दोनों दलों के बीच गठबंधन के संबंध में घोषणा के बाद पुणे में राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष विखे पाटिल ने कहा था , 'मेरे पास सूचना है कि बीजेपी ने शिवसेना को प्रवर्तन निदेशालय का डर दिखाकर गठबंधन करने को मजबूर किया है.'

ये भी पढ़ें: आतंकवाद को खत्म करने पर भारत और सऊदी अरब साझा विचार रखते हैं- पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: पाक कप्तान सरफराज अहमद से ‘भ्रष्ट संपर्क’ करने वाले कोच पर दस साल का बैन

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi