live
S M L

नपुंसक बनाकर भक्तों के नाम से जमीन लेता था राम रहीम: CBI

सीबीआई को जांच में पता चला कि एक समर्थक के नाम पर पहले जमीन खरीदी गई जिसे बाद में डेरा को गिफ्ट दे दी गई

Updated On: Feb 08, 2018 04:33 PM IST

FP Staff

0
नपुंसक बनाकर भक्तों के नाम से जमीन लेता था राम रहीम: CBI

सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था. यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है.

सीबीआई ने बताया कि राम रहीम भक्तों को नपुंसक बनाने के बाद उन्हें पूरी तरह अपने वश में कर लेता था और उन्हें अपने मकसद के बारे में बिना बताए उनके हस्ताक्षर ले लेता था. सीबीआई के मुताबिक 'समर्थक राम रहीम से हस्ताक्षर को लेकर कोई सवाल भी नहीं पूछते थे कि आखिर वो किस काम के लिए उनके हस्ताक्षर की कॉपी ले रहा है.' राम रहीम ने अपने समर्थकों से डेरा के नाम पर महंगे गिफ्ट और संपत्तियां भी खरीदीं. इसकी उन्हें भनक तक भी नहीं लगी.

सीबीआई को जांच में पता चला कि एक समर्थक के नाम पर पहले जमीन खरीदी गई जिसे बाद में डेरा को गिफ्ट दे दी गई. यह जमीन उन्हीं में से एक समर्थक के नाम थी जिसे बाबा ने नपुंसक बनाया था.

जांच में पाया गया कि जमीनों के असल खरिदार (समर्थक) कभी भी जमीन बेचने वालों से नहीं मिले. बल्कि (समर्थकों) उनकी जगह पर डेरा के कार्यकर्ताओं ने जमीनों के लिए पैसे दिए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi