सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सिंह को रेप मामले में सजा सुनाए जाने के चलते सोमवार को दिल्ली में कई रास्ते बंद होने की अफवाह को डीसीपी मधुर वर्मा ने सिरे से खारिज किया है और कहा है कि सोशल मीडिया और वाट्सऐप पर वायरल हो रहे मैसेज को ऑफिशियल सोर्स से जांच लें फिर विश्वास करें.
There will not be any route diversions or restrictions. All routes are open. False traffic advisories runnning on social media be ignored.
— Madhur Verma (@DCP_DelhiPolice) August 27, 2017
हरियाणा के सिरसा में सेना की चार और टुकड़ियों की तैनाती कर दी गई है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को सिरसा में तैनात सेना की टुकड़ियों की संख्या 12 हो गई. पंचकूला में सेना की 12 टुकड़ियां बनी हुईं हैं. रोहतक में अर्धसैनिक बलों की 23 कंपनियां तैनात. कैथल, सिरसा, पंचकुला और रोहतक में स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि गुरुग्राम, नोएडा और दिल्ली में स्कूल बंद रहने के कोई आदेश नहीं हैं.
Schools will remain open tomorrow. There are no instructions from #DelhiPolice to close them. Social media rumors should not be believed.
— Madhur Verma (@DCP_DelhiPolice) August 27, 2017
पंजाब के मुक्तसर व मनसा, दोनों जगह पर सेना की दो-दो टुकड़ियां तैनात हैं. हरियाणा व पंजाब की सरकारों ने रविवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर 29 अगस्त (मंगलवार) तक के लिए रोक लगा दी गई. इसके तहत वॉयस काल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर उपलब्ध सभी 2जी, 3जी, 4जी, सीडीएमए व जीपीआरएस, सभी एसएमएस सेवाओं व डोंगल सेवाओं सहित मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर राज्य में 29 अगस्त, सुबह 11.30 बजे तक के लिए रोक को बढ़ा दिया है. दिल्ली में ये रास्ते बंद होने की अफवाह फैली थी -
* रेस कॉर्स मेट्रो स्टेशन के कमल अतातुर्क मार्ग से पंचशील मार्ग/नीति मार्ग.(आना और जाना)
* ऑरबिंदो चौक की सफदरजंग रोड से जीकेपी तक.(आना और जाना)
* सम्राट मार्ग के कौटिल्य मार्ग से नीति मार्ग (आना और जाना),बिहार भवन के पास कौटिल्य टीम पॉइंट
* तीन मूर्ति से गोलमेठी
* निजामुद्दीन से इंडिया गेट आ रहे लोगों के लिए जाकिर हुसैन रोड सोमवार का सुबह 11 बजे ये रास्ते बंद रहेंगे. हालांकि रिंग रोड पर यातायात जारी रहेगा.
* रिंग रोड से सान मार्टिन मार्ग,
* लोधी रोड से अमृता शेरगिल मार्ग, मैक्समूलर मार्ग, आर्च बिशप मकारियस मार्ग
* मंदिर मार्ग, आरके आश्रम मार्ग और अस्पताल रोड को छोड़कर पंचकुइया रोड को जाने वाली सभी रास्ते बंद रहेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.