हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
बीजेपी महासचिव राम माधव ने कश्मीर में आर्मी जीप के आगे एक शख्स को बांधने वाले सेना के अधिकारी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि. ‘प्यार और जंग में सब जायज है’, इस ‘कड़े’ फैसले ने आम लोगों और सैनिकों की जान बचाई.'
माधव ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कहा कि, ‘निश्चित तौर पर यह कष्टप्रद हैं, लेकिन मुझे भरोसा है कि राज्य की पीडीपी-बीजेपी सरकार इससे निपट लेगी.
माधव ने गुरुवार को सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि, ‘हालात मुश्किल हैं, लेकिन घाटी में ऐसे हालात पहले भी कई बार रहे हैं.’
पिछले हफ्ते कश्मीर के बडगाम में सेना की जीप से एक शख्स के बंधे होने का वीडियो सामने आया था जिसके बाद हड़कंप मच गया था. इसे लेकर सवाल पूछने पर माधव ने कहा कि, कोई ऐसा नहीं चाहता. लेकिन साथ ही उन्होंने इसे सही ठहराते हुए कहा कि, कई लोगों का मानवाधिकार को सुरक्षित रखने के लिए अगर किसी एक शख्स के मानवाधिकार का हनन होता है तो वह उस फैसले को संबंधित अधिकारी पर छोड़ देंगे.यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: ढाल के तौर पर सेना की जीप से व्यक्ति को बांधने के वीडियो पर विवाद
माधव ने कहा, ‘उन्होंने जो फैसला किया, उसके लिए मैं उनकी तारीफ करूंगा. उन्होंने पुलिस थाने में लोगों, अधिकारियों और हर किसी की जान बचाई साथ ही अपने जवानों को भी बचाया. उन्होंने इस दौरान किसी भी आम कश्मीरी को घायल नहीं होने दिया.’