आज यानी 26 अगस्त को पूरा देश भाई-बहन के निश्चछल प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन मना रहा है. अपनी कलाई पर प्यार भरे धागे को बंधवाने वालों में आम लोगों से लेकर देश के खास लोग तक शामिल हैं.
हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन मनाया. छोटे-छोटे बच्चों ने पीएम मोदी को राखी बांधी. वहीं कई स्कूली छात्राओं ने भी उन्हें राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी.
Children tie #Rakhi to PM Narendra Modi on the occasion of #RakshaBandhan pic.twitter.com/LzVvIIBnoP
— ANI (@ANI) August 26, 2018
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री की राखी बहन कमर मोहसिन शेख ने भी उन्हें राखी बांधी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, 'जब वो आरएसएस के कार्यकर्ता थे, मैं उन्हें तब से जानती हूं. मैं उन्हें पिछले 24 साल से राखी बांधती आ रही हूं. इन 24 वर्षों में उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है. सिवाए इसके कि अब वो काफी व्यस्त रहते हैं जिसकी बजह से हमें समय नहीं मिल पाता. बाकी सब कुछ पहले की ही तरह है.'
Known him since the time he was an RSS worker & have been tying him #rakhi for past 24 years. There has been no difference in his behaviour. It is just that he has got busy so we get less time, apart from that everything else is same: Qamar Mohsin Shaikh, PM Modi's Rakhi sister pic.twitter.com/cDfeNQML8H
— ANI (@ANI) August 26, 2018
इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षाबंधन और आने वाली जन्माष्टमी की बधाई दी. उन्होंने कहा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई. यह भाई और बहन के आपसी प्रेम का प्रतीक है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी बच्चों से राखी बंधवाई और काफी उत्साह से रक्षाबंधन का पर्व मनाया. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु को राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
Children tie #Rakhi to President Ram Nath Kovind on the occasion of #RakshaBandhan pic.twitter.com/Z0uvOx0kv2
— ANI (@ANI) August 26, 2018
Delhi: Union External Affairs Minister Sushma Swaraj ties #Rakhi to Vice President M Venkaiah Naidu on the occasion of #RakshaBandhan. pic.twitter.com/dqytNjLMWc
— ANI (@ANI) August 26, 2018
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को भी उनके आवास पर सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों से महिला सशक्तिकरण का हिस्सा बन रही लड़कियों ने राखी बांधी.
इसके अलावा सरहद पर भी बीएसएस जवानों को लड़कियों ने राखी बांधकर उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी. पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारत-बांगलादेश बॉर्डर पर भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.