आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में शुक्रवार शाम बीजेपी के राज्यसभा सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव की कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया की राज्यसभा सांसद प्रकाशम जिले से विजयवाड़ा की ओर जा रहे थे. उसी समय कोलानुकोंडा गांव में 2 महिलाओं ने अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाईवे) पार करने की कोशिश की. इस दौरान सामने से आ रही सांसद की गाड़ी से दोनों महिलाओं की टक्कर हो गई.
यह घटना शुक्रवार शाम लगभग साढ़े 5 बजे की है.
क्या घटनास्थल से फरार हो गए थे सांसद?
हादसे के बाद पुलिस ने सांसद जी वी एल नरसिम्हा राव की कार को जब्त कर लिया है. दुर्घटना के दौरान सांसद के कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं ऐसी भी खबरें आईं कि सांसद हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गए थे.
Car in which BJP MP GVL Narasimha Rao was travelling from Guntur to Vijayawada, met with accident on Kolanukonda highway, y'day. One woman died on spot. Another woman injured, she is safe.Driver taken into custody:B Brahmaiah,Circle Inspector, Tadepalli PS, Guntur. #AndhraPradesh pic.twitter.com/kHDkU2gBUX
— ANI (@ANI) August 25, 2018
हालांकि नरसिम्हा राव ने इंडिया टुडे से हुई अपनी बातचीत में यह साफ किया कि उन्होंने ही दोनों महिलाओं के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया था. यह घटना उनके लिए बहुत दुखदायी है.
I was sleeping on a back seat when the incident happened. I was at the spot for 45 minutes until police came, injured woman was taken to hospital & a vehicle arrived to take the deceased lady to hospital. I will visit their families to express heartfelt condolences & all support. https://t.co/RMPNQiR1MU
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) August 24, 2018
बीजेपी सांसद ने ट्विटर पर भी इसका जिक्र करते हुए लिखा, 'मैं हादसे के वक्त कार की पिछली सीट पर सो रहा था. जब तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची तबतक मैं 45 मिनट तक वहां ही रुका रहा. जिसके बाद मृतक महिला को भी दूसरी गाड़ी से ले जाया गया. वहीं घायल अन्य महिला को अस्पताल ले जाया गया. मैं दोनों महिलाओं के परिवारवालों से मिलने जाऊंगा और उनकी मदद करने की हर संभव कोशिश करूंगा.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.