live
S M L

एक दिन के लिए बढ़ाया गया संसद का सत्र, BJP और कांग्रेस ने जारी किए व्हिप

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने सभी लोकसभा सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी किया है

Updated On: Jan 07, 2019 08:06 PM IST

FP Staff

0
एक दिन के लिए बढ़ाया गया संसद का सत्र, BJP और कांग्रेस ने जारी किए व्हिप

सोमवार को सदन का शीतकालीन सत्र एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. सोमवार देर शाम इसका ऐलान हुआ. इसके तुरंत बाद देर शाम दोनों राजनीतिक पार्टियों ने सभी लोकसभा सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है. बीजेपी ने तीन लाइनों का व्हिप जारी करते हुए पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है.

सदन का सत्र बढ़ाए जाने के बाद बीजेपी ने व्हिप जारी किया. इसके तुरंत बाद कांग्रेस ने भी व्हिप जारी किया. कांग्रेस पार्टी ने व्हिप जारी करते हुए कहा कि लोकसभा के सभी सदस्य मंगलवार को सदन में मौजूद रहें.

गौरतलब है कि जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह बीजेपी का आखिरी संसद सत्र है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बीजेपी आखिरी दिन कोई अहम बिल सदन में पारित कर सकती है जो पार्टी को आगामी लोकसभा चुनाव में कुछ मदद मुहैया करा सके. हालांकि इस सत्र में बीजेपी अपने कई अहम बिलों को पास नहीं करवा सकी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi