केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से कश्मीर में घुसपैठ की घटनाओं में कमी आने की बात कही है. राजनाथ सिंह ने कहा कि 'कश्मीर में सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिये भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में बहुत अधिक गिरावट दर्ज की गई है.'
गृह मंत्री गुरुवार को दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जवानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने जवानों से सोशल मीडिया पर मौजूद संदेशों को आगे बढ़ाने या उनके इस्तेमाल के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा.Pehle Pakistan se jitna infiltration hota tha, surgical strike ke baad infiltration kaafi kam hua hai: R Singh at BSF investiture ceremony pic.twitter.com/ZJYN54uEL3
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
Enemies try to spread rumours through social media, have seen sometimes our jawans&official forward them directly on WhatsApp & Facebook: HM pic.twitter.com/DDRNW95Wwi
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ हो रही है लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद घुसपैठ की घटनाओं में काफी हद तक गिरावट आयी है. सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये मैं सेना और बीएसएफ को बधाई देता हूं.’I appeal that at least it shouldn't be forwarded by you, in any case till it's authentic&in nations's interest: HM at BSF investiture cermny pic.twitter.com/S0hYVXINPN
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
सोशल मीडिया पर सतर्क रहें जवान और अधिकारी
गृह मंत्री ने कहा कि सेना खासकर बीएसएफ को सीमा पार से मादक पदार्थ और भारतीय करेंसी की तस्करी के खिलाफ पहले से अधिक सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने सोशल मीडिया के खतरों का भी जिक्र करते हुए कहा कि दुश्मन फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए अफवाहें और गलत सूचनाएं फैला रहा है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों पर देश की सीमाओं की ही नहीं बल्कि उसकी एकता और अखंडता बनाए रखने की भी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि 'सरकार राडार, लेजर कैमरा और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों के जरिये सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये समग्र एवं एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) को लागू करने पर तेजी से काम कर रही है.'
उन्होंने कहा कि 'हम अपनी सीमाओं की तीन स्तरीय प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. इसमें बीएसएफ जैसी सुरक्षा इकाई के साथ खुफिया तंत्र और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी को शामिल किया जायेगा.'I am saying this because you don't just have responsibility of border security, but also responsibility of country's unity and integrity: HM pic.twitter.com/JjOXiCRLHm
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
भारतीय सेना ने पिछले साल सितंबर महीने में सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एलओसी के पार जाकर आतंकी ठिकानों और शिविरों को नष्ट किया था.3-tier security system should be on border, we r moving fast towards integrating border guarding force,intelligence n/w &police presence: HM pic.twitter.com/06urXRC1pW
— ANI (@ANI_news) June 1, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.