live
S M L

पुलवामा हमले पर बोले राजनाथ- समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी

दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है

Updated On: Feb 22, 2019 10:49 AM IST

FP Staff

0
पुलवामा हमले पर बोले राजनाथ- समय आएगा जब लोगों की आकांक्षा पूरी होगी

पुलवामा आतंकवादी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर देश में व्याप्त आक्रोश के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को कहा कि ‘समय आयेगा’ जब लोगों की इच्छा और उम्मीदें ‘पूरी’ होगी.

दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क के उद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पुलवामा घटना के बाद ‘ऐसा मूड अभी भी नहीं है कि कोई भी उत्साह के साथ किसी भी कार्यक्रम में भाग ले सकता है.’

सिंह ने कहा, ‘लेकिन, मैं बहुत आश्वस्त हूं और मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि समय आएगा जब लोगों की भावनाओं, उनकी इच्छाओं, उनकी उम्मीदों...उन अपेक्षाओं की पूर्ति होगी.’ केंद्रीय मंत्री ने हालांकि अपने बयान पर विस्तार से जानकारी नहीं दी.

भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव के बीच उनका यह बयान आया है. गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

इससे पहले गृह मंत्री ने कहा था कि देश में सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है और आतंकवादियों को खत्म करने में उन्हें सफलता मिल रही है. गृहमंत्री ने कहा था, 'सभी स्थितियों के बावजूद सशस्त्र बलों का जोश ऊंचा है. आप देख सकते हैं कि आतंकवादियों को खत्म करने में किस तरह से सफलता मिल रही है.'

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi