न्यूज़18 के राइज़िंग इंडिया समिट में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) एक विश्वविद्यालय है और यह देश की आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है. लेकिन किसी भी संस्था का इस्तेमाल राजनीतिक फायदों के लिए नहीं होना चाहिए.
समिट के दूसरे दिन की शुरुआत राजनाथ सिंह की स्पीच से हुई. बाद में राजनाथ से पूछा गया कि क्या जेएनयू देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है तो राजनाथ ने कहा कि 'वह एक यूनिवर्सिटी है और मैं उसे आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा नहीं मानता. लेकिन यदि कोई राजनीतिक पार्टी किसी शैक्षणिक संस्थान का अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करती है तो उसे चेक करना चाहिए. शिक्षा के संस्थानों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए.'
#News18RisingIndia -- It is not a threat to internal security but any institution should not be misused by a political party for political gain: Home Minister @rajnathsingh on JNU
LIVE UPDATES: https://t.co/8mJjxATW3H pic.twitter.com/oVINqyvZNb— News18 (@CNNnews18) March 17, 2018
इससे जुड़े एक और सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि 'अलग विचाधारा रखने वालों को देशद्रोही नहीं कहना चाहिए. जो उन्हें देशद्रोही कहता है उनसे नाराज भी नहीं होना चाहिए. हमारे यहां देशद्रोहियों को सजा देने की व्यवस्था है.'
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच द्वीपक्षीय मुद्दों और रिश्तों में सुधार के लिए बातचीत हो रही है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चलने वाला ये सॉफ्टवेयर दुनिया भर के लिए बड़ा खतरा बन सकता है