live
S M L

राजनाथ ने बजट को बताया ऐतिहासिक, पासवान ने कहा- ये विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक है

अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है

Updated On: Feb 01, 2019 04:48 PM IST

Bhasha

0
राजनाथ ने बजट को बताया ऐतिहासिक, पासवान ने कहा- ये विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक है

अंतरिम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और इससे समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया. बजट के बाद सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'हमारी सरकार चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और यही बजट का उद्देश्य है. मैं इसे ऐतिहासिक बजट कहूंगा. यह समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ देने वाला होगा.'

केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और आर के सिंह ने बजट को 'विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया.' पासवान ने कहा, 'यह दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक है. पहली सर्जिकल स्ट्राइक हमारे जवानों ने सीमा पर गोलियों (बुलेट) से की थी और इस साल बैलट से होगी. बजट से किसानों को लाभ मिलेगा.' सिंह ने कहा कि विपक्ष को बजट का स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं विपक्ष को बजट का स्वागत करने की सलाह देता हूं और यह विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है.'

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बजट से आम आदमी और कामकाजी वर्ग को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा, 'इससे गरीब आबादी को भी लाभ मिलेगा. ऐसा बजट कई साल बाद पेश किया गया है और इससे इस देश की जनता को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी.' वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'हवा में तो बहुत कुछ ख्वाब दिखाए जा रहे हैं लेकिन असल में बहुत कम काम हो रहा है.' हालांकि उन्होंने मध्यम वर्ग के लिए कर में छूट वृद्धि की प्रशंसा की.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi