तूतीकोरिन की यात्रा के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अपना आपा खोने पर सुपरस्टार रजनीकांत ने आज खेद व्यक्त किया. रजनीकांत ने ट्वीट किया कि पत्रकारों के एक संगठन ने कहा है कि एक संवाददाता से उन्होंने धमकाने वाले लहजे में बात की.
उन्होंने ट्वीट किया, 'किसी को चोट पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. अगर किसी पत्रकार को ठेस लगी हो तो मैं खेद व्यक्त करता हूं.'
रजनीकांत गुरुवार को तूतीकोरिन गए थे और उन्होंने पुलिस गोलीबारी में घायल हुए लोगों से मुलाकात की थी. बाद में इसी बारे में लगातार संवाददाताओं के प्रश्न पर वह झल्ला गए थे.
Shameful remarks from RajniKanth. He described #Sterlite protesters as anti social elements. Is he justifying the #SterliteKillings? Forget about his super hero charecters with makkal in movies. #நான்தான்பாரஜினிகாந்த் pic.twitter.com/DIyT3zbRiT
— JAYESH.S.B (@sbjayesh) May 30, 2018
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.