live
S M L

MP: राजधानी एक्सप्रेस की 2 बोगियां पटरी से उतरी, ट्रक ने क्रॉसिंग तोड़ मारी थी टक्कर

मध्य प्रदेश के ठांडला में गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं

Updated On: Oct 18, 2018 09:39 AM IST

FP Staff

0
MP: राजधानी एक्सप्रेस की 2 बोगियां पटरी से उतरी, ट्रक ने क्रॉसिंग तोड़ मारी थी टक्कर

मध्य प्रदेश के ठांडला में गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हजरत निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस के B7 और B8 कोच पटरी से उतर गए. बताया जा रहा है कि ठांडला के पास एक ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के गेट तोड़ता हुआ राजधानी से जा टकराया, जिस कारण दो बोगियां पटरी से उतर गईं. ये हादसा सुबह करीब 6.44 बजे हुआ.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोधरा और रतलाम के बीच हुए इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है. हालांकि किसी अन्य व्यक्ति के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस वक्त क्रॉसिंग बंद थी. हादसे के बाद पटरी से उतरी दो बोगियों में यात्रा कर रहे लोगों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. जिसके बाद 12431 राजधानी बेपटरी हुई बोगियों को छोड़ अपने रूट पर आगे बढ़ गई है. वहीं रेल यातायात को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए ट्रैक पर तेजी से काम चल रहा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi