live
S M L

राजस्थान: टीचर लगातार जड़ता रहा छात्र को थप्पड़, वीडियो वायरल

वीडियो में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के एक शिक्षक जगमोहन मीणा 10वीं कक्षा के छात्र हिमांशु शर्मा को लगातार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे है

Updated On: Aug 13, 2018 11:30 AM IST

Bhasha

0
राजस्थान: टीचर लगातार जड़ता रहा छात्र को थप्पड़, वीडियो वायरल

राजस्थान के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना  दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव की है,जहां एक शिक्षक ने छात्र की बुरी तरह पिटाई की. घटना के बाद शिक्षक की पोस्टिंग को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है.

वीडियो में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के एक शिक्षक जगमोहन मीणा 10वीं कक्षा के छात्र हिमांशु शर्मा को लगातार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे है.

लालसोट थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र के परिजनों की ओर से शिक्षक के खिलाफ रविवार को एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि यह जांच का विषय है कि शिक्षक ने किन परिस्थितियों में छात्र को थप्पड़ मारा ? शिक्षा विभाग अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया किविभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. आरोपी शिक्षक को पोस्टिंग की वेटिंग लिस्ट में रख दिया गया है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi