रॉबर्ट वाड्रा कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. वाड्रा के साथ उनकी मां मौरीन वाड्रा भी आई हैं. यहां एजेंसी उनसे बीकानेर में कथित जमीन घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उनसे पूछताछ करेगी.
Rajasthan: Robert Vadra and his mother Maureen Vadra arrive in Jaipur for questioning in connection with a money-laundering case related to a land scam in Bikaner. pic.twitter.com/SEyvFMVtfR
— ANI (@ANI) February 11, 2019
निदेशालय ने विदेशों में संपत्ति खरीद में कथित धन शोधन में अपनी जांच के संबंध में पिछले सप्ताह नई दिल्ली में वाड्रा से पूछताछ की थी. अब मंगलवार को वाड्रा वापस प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष हाजिर हो सकते हैं.
बता दें कि ईडी ने शनिवार को तीसरे दिन भी इस मामले में लंबी पूछताछ की थी. तीसरे दिन उनसे लगभग आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी. इससे पहले उनसे सात और आठ फरवरी को भी ईडी दफ्तर में सवाल-जवाब किया गया था. गुरुवार को जहां उनसे साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई तो वहीं शुक्रवार को ईडी ने वाड्रा से लगभग नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
वाड्रा ने कहा, सच्चाई की हमेशा जीत होती है
सूत्रों के अनुसार पूछताछ में वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है. साथ ही रविवार को इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए वाड्रा ने कहा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है.
वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि, ‘प्रभात, इस घड़ी में पूरे देश से मेरे समर्थन के लिए पहुंचे मित्रों और परिचितों को धन्यवाद देना चाहता हूं.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं ठीक हूं, अच्छा हूं और किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे अनुशासन में हूं. सच्चाई की हमेशा जीत होती है. आप सभी को रविवार और सप्ताह की शुभकामनाएं.’
भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सरकार ने करोल बाग के होटलों की जांच कराई है, 13 फरवरी को दिल्ली सरकार की एक टीम ने 23 होटलों की जांच की, इसमें से 13 होटल मानकों पर खरे नहीं उतरे
वाराणसी से लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर और टुंडला जंक्शन से 18 किलोमीटर पहले अचानक खराबी आ गई
15 फरवरी के दिन ही अमिताभ की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ रिलीज हुई थी
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की तरफ से क्राउन प्रिंस की यात्रा एक दिन देर से होने से बात कही गई हालांकि ऐसा क्यों हुआ उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई