live
S M L

Rajasthan police constable result 2018: जल्द जारी होंगे नतीजे, police.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं चेक

रिक्रूटमेंट एग्जाम 13,142 खाली पोस्ट के लिए हुआ था और इसके लिए करीब 7.50 लाख उम्मीदवार रिक्रूटमेंट एग्जाम में शामिल हुए थे

Updated On: Aug 15, 2018 03:15 PM IST

FP Staff

0
Rajasthan police constable result 2018: जल्द जारी होंगे नतीजे, police.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं चेक

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन के नतीजे इस महीने घोषित किए जा सकते हैं. उम्मीदवार इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट (police.rajasthan.gov.in) पर देख सकते हैं. इसके लिए उत्तर पुस्तिका जुलाई में जारी की गई थी और इसके लिए एग्जाम 14 जुलाई और 15 जुलाई को विभिन्न सेंटर्स पर हुआ था. रिक्रूटमेंट एग्जाम 13,142 खाली पोस्ट के लिए हुआ था और इसके लिए करीब 7.50 लाख उम्मीदवार रिक्रूटमेंट एग्जाम में शामिल हुए थे.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, एग्जाम चार चरणों में लिया गया था. डीजीपी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि एग्जाम पूरी तरह से शांति से लिया गया था. इस एग्जाम के लिए करीब 14,000 पुलिस के जवान विभिन्न एग्जाम सेंटर पर तैनात किए गए थे.

ऑनलाइन एप्लीकेशन मई के आखिरी हफ्ते में शुरू हुए थे और 14 जून 2018 के खत्म हुए थे. मार्च में, राजस्थान पुलिस ने पुलिस रिक्रूटमेंट एग्जाम की दूसरी लेग को भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद रद्द कर दिया था. इसके बाद एग्जाम की तारीख 20 मार्च की जगह 31 मार्च कर दी गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi