देश में अलवर मॉब लिंचिंग मामले की गूंज अभी ठंडी भी पड़ी नहीं कि उदयपुर में फिर दो युवक हिंसक भीड़ के शिकार हो गए. उदयपुर के खेरोदा थाना इलाके के अमरपुरा गांव में सोमवार को भीड़ के कानून हाथ में लेने का बड़ा मामला सामने आया है. यहां दो युवकों को चोर समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ा और फिर उनकी जमकर धुनाई कर दी.
Rajasthan: Two men were thrashed by people in Udaipur's Amarpura Village yesterday on the suspicion of them being thieves. The two were later rescued and taken to Menar by police. Police have started investigation. pic.twitter.com/wHX4pjDDJJ
— ANI (@ANI) July 24, 2018
इस दौरान वहां मौजूद एक दो पुलिसकर्मी भीड़ से जूझते रहे, लेकिन भीड़ ने उनको अनसुना कर दिया. बाद में भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बड़ी मुश्किल से मारपीट करने वालों के हाथों से युवकों को छुड़ाया, अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती थी.
अमरपुरा गांव के खेतों में लोगों ने दो युवकों को शाम को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उन्हें पकड़ लिया. फिर उन्हें अमरपुरा बस स्टैण्ड पर लाया गया. वहां ग्रामीणों ने दोनों की जमकर पिटाई की. पहले तो उन्हें चोर समझ कर धुनाई की गई. बाद में मेनार गांव में एक व्यक्ति पर हुए हमले की संभावनाओं के चलते उनके साथ फिर मारपीट की गई. इस मामले में बताया जा रहा हैं कि मेनार गांव के लोग अमरपुरा तक इन युवकों की तलाश में पहुंचे थे.
लोग पुलिस से छुड़ाकर ले गए युवकों को
सुचना मिलने पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मेनार गांव के लोग पुलिस से दोनों युवकों को छुड़ाकर ले मेनार ले जाने लगे. इस बीच अतिरिक्त पुलिस जाब्ता वहां पहुंच गया और भीड़ तंत्र के शिकार हुए युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया.
(न्यूज 18 के लिए कपिल श्रीमाली की रिपोर्ट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.