विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता इन दिनों जोधपुर में लव जिहाद को लेकर एक बुकलेट बांट रहे हैं जिसमें कहा गया है कि महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने के लिए मुस्लिम युवकों को पैसे मिल रहे हैं.
सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राज्य उपाध्यक्ष अमित दाधीच ने बताया कि उस बुकलेट में ये भी बताया गया है कि कितनी तेजी के साथ हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.
अमित दाधीच ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया, 'ये खतरनाक चलन है. मुस्लिम युवक इन हिंदू लड़कियों का पहले तो धर्मपरिवर्तन कराते हैं और बाद में शारीरिक प्रताड़नाएं दी जाती हैं. फिर इन लड़कियों को छोड़ दिया जाता है. हम ऐसी कुछ लड़कियों की संपर्क में हैं जिन्हें मुस्लिम युवकों द्वारा छोड़ा गया है. हम उनसे बात कर रहे हैं और इसके बाद ही हमें इस सच्चाई का पता चला.'
उन्होंने यह भी दावा किया कि ये एक पूरा रैकेट चल रहा है जिसके लिंक पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. दाधीच ने यह भी कहा कि अगर फिर ऐसी कोई घटना घटती है तो पुलिस इसके पूरी तरह जिम्मेदार होगी क्योंकि अब ऐसे मामले सार्वजनिक हो चुके हैं और सारी बातों की जानकारी पुलिस को है. पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है.
दाधीच ने दावा किया जब हिंदू माता-पिता अपनी बच्चियों के गायब होने की शिकायत कराने पुलिस के पास आते हैं तो पुलिस की तरफ से जवाब दिया जाता है कि माता-पिता खुद ही अपने बच्चों का सही खयाल नहीं रख रहे हैं.
विश्वहिंदू परिषद की तरफ से वक्तव्य और बुकलेट उस घटना के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट में एक हिंदू लड़की पायल सांघवी बुर्के में कोर्ट में पेश हुई थी. उसने बताया था कि उसने एक मुस्लिम युवक से शादी कर ली थी. कोर्ट ने उसे सरकारी महिला आश्रालय में रहने के लिए कहा था. इसके अलावा कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के मामलों को लेकर राज्य सरकार को हिदायत भी दी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.