live
S M L

राजस्थान: कैबिनेट मंत्री के बेटे ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

राजस्थान के अलवर में राज्य के कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे और उसके दोस्तों ने कथित रूप से एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर दी है

Updated On: Dec 21, 2017 11:05 AM IST

FP Staff

0
राजस्थान: कैबिनेट मंत्री के बेटे ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

राजस्थान के अलवर में राज्य के कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे और उसके दोस्तों ने कथित रूप से एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री के बेटे और उसके दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं पीड़ित के पिता ने इस बारे में कहा है कि कुछ लोग मंत्री के लिए अप्शब्द बोल रहे थे. उस समय मेरा बेटा भी वहीं खड़ा था. जो लोग अप्शब्द बोल रहे थे वो मौके पर से निकल गए. लेकिन मेरा बेटा वहीं खड़ा रहा. इसके बाद उसे बंधक बनाकर पीटा गया. हमें उसे छुड़ाने के लिए जाना पड़ा. हमें भी धमकी दी गई.

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है. शिवाजी पार्क एसएचओ, विनोद सामरिया ने कहा है कि हम अभी कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है. जैसे ही एफआईआर दर्ज होगी. हम कानून प्रक्रिया शुरू कर देंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi